अगर आपसे कहा जाए कि फोन की स्पीड एक फाल्डर डिलीट करने से बढ़ जाएगी तो यकीन नहीं करेंगे ना आप. जब हमारा फोन फालतू की चीज़ो से भर जाता है तो स्लो हो जाता है और हम इसके लिए सबसे पहले अपनी Photo Gallery खाली करने लगते हैं. मगर मैं आपको बता दूं कि फोन में फोटोज़ भरने के अलावा कई और Cache फाइल्स होती हैं, जिससे फोन स्टोरेज फुल होने लगती है और इस वजह से फोन हैंग और स्लो होने लगता है. मगर क्या आप जानते हैं कि फोन की स्पीड फोन के एक Folder को डिलीट करने से बढ़ाई जा सकती है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2D8R8UH
Comments
Post a Comment