Skip to main content

Featured

IFA 2018: Honor Magic 2 को किया गया लॉन्च, फोन में है स्लाइड- आउट कैमरा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने नए फोन के ऊपर से पर्दा उठा दिया है. फोन का नाम मैजिक 2 है. फोन को बर्लिन में लॉन्च किया गया. चीनी कंपनी ने कहा कि मैजिक 2 एक फ्यूचररिस्टिक फोन है जो पॉप अप कैमरा और नॉचलेस स्क्रीन के साथ आता है. मैजिक 2 को दो साल पहले लॉन्च हुए मैजिक का अगला वर्जन बताया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स की तरह ऑनर मैजिक में भी स्लाइड आउट कैमरा दिया गया है. फोर्ब्स के एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने स्लाइड आउट कैमरा लॉन्च कर दूसरी कंपनियों को अपने इस नए फीचर के बारे में संदेश दे दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि ऑनर ने स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी कंपनी ने कहा कि प्रीमियम हैंडसेट में अपकमिंग किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो दुनिया का पहला प्रोसेसर है जो 7nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है. ये वहीं चिपसेट है जिसका इस्तेमाल हुवावे मेट 20 और मेट 20 प्रो में किया गया है. ऑनर इसके साथ सेकेंड जेनरेशन 40W का फास्ट चार्जिंग मोड भी लॉन्च करेगा. बता दें कि आनेवाले महीनों में ऑनर इस स्मार्टफोन को लेकर और अधिक खुलासा करेगा.</p>

from gadgets https://ift.tt/2PT8lVf

Comments