Skip to main content

Featured

शाओमी भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है रेडमी 6 सीरीज के नए स्मार्टफोन, इन खूबियों से होंगे लैस

<p style="text-align: justify;">चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी जल्द ही भारत में रेडमी 6 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने का जा रहा है. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार ने इस बात का संकेत दिया है कि भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">मनु कुमार जैन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि फैंस के लिए इस बार एक से ज्यादा स्मार्टफोन लाए जा रहे हैं. इस ट्वीट के साथ एक छोटे से वीडियो को भी शेयर किया गया है. वीडियो में 6 नंबर का सिंबल दिखाई दे रहा है, जिससे साफ हो जाता है कि शाओमी रेडमी 6 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">मनु कुमार जैन के ट्वीट के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेडमी 6, रेडमी 6A और रेडमी 6 Pro भारत में लॉन्च किए जाने वाले नए स्मार्टफोन होंगे. इन तीनों ही स्मार्टफोन को जून में चीन में लॉन्च किए गया था. शाओमी इंडिया 5 सितंबर को एक इवेंट का भी आयोजन करने जा रही है, इसी इवेंट में ये तीनों नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडमी 6 और रेडमी 6A</strong> <code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/DeshKeNayeSmartphones?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DeshKeNayeSmartphones</a>! Mi fans! We've got more than one for you! Coming very soon ???? Am super excited. RT if you're too ????<a href="https://twitter.com/XiaomiIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@XiaomiIndia</a> <a href="https://twitter.com/RedmiIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@RedmiIndia</a> <a href="https://t.co/tMeltTQR7j">pic.twitter.com/tMeltTQR7j</a></p> — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) <a href="https://twitter.com/manukumarjain/status/1035057841726320640?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2018</a></blockquote> इन दोनों ही स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी डिस्पले दिया जाएगा. हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन में अलग-अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन का रियर कैमरा भी अलग-अलग हो सकता है. एक तरफ जहां रेडमी 6A में सिंगल लैंस दिया जाएगा, वहीं रेडमी 6 में डुअल लैंस का इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. <p style="text-align: justify;"><strong>रेडमी 6 Pro</strong> इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. रेडमी 6 Pro में शाओमी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है. इस स्मार्टफोन के 3GB और 4GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरा फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है. अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का लैंस हो सकता है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2LEaIIh

Comments