<p style="text-align: justify;"><strong>इस्लामाबाद:</strong> पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा मनेका ने समूचे देश को एक ऐसे नेता को चुनने के लिए मुबारकवाद दी है जो आम आदमी के कल्याण के लिए समर्पित है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) आम चुनाव में जीत के बाद केंद्र में सरकार बनाने वाली है. आम चुनाव में पीटीआई को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. इमरान को ये जीत धीमी मतगणना और परिणाम में धांधली के आरोपों के बीच मिली है.</p> <p style="text-align: justify;">टीवी चैनलों ने बुशरा मनेका के हवाले से कहा, ‘‘सर्वशक्तिमान अल्लाह ने देश को ऐसा नेता दिया है जो लोगों के अधिकारों की रक्षा करेगा.’’ विधवा, गरीब और बेसहारा लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख पाकिस्तान के नागरिकों की जान की रक्षा करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व पत्नी जेमिमा ने कल दी थी बधाई</strong> जीत के बाद खान ने देश के नाम अपने पहले संबोधन में कहा कि वो मदीना की तरह कल्याणकारी राज्य बनाना चाहते हैं जहां विधवाओं, समाज के कमजोर तबके के प्रति रहम दिखाया जाएगा. खान की पूर्व ब्रिटिश पत्नी जेमिमा ने कल उन्हें मुबारकवाद दी थी और उनकी दृढ़ता, सोच और हार को स्वीकार करने की ताकत की सराहना की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">22 years later, after humiliations, hurdles and sacrifices, my sons’ father is Pakistan’s next PM. It’s an incredible lesson in tenacity, belief & refusal to accept defeat. The challenge now is to remember why he entered politics in the 1st place. Congratulations <a href="https://twitter.com/ImranKhanPTI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImranKhanPTI</a></p> — Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) <a href="https://twitter.com/Jemima_Khan/status/1022371492338782209?ref_src=twsrc%5Etfw">July 26, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुशरा ने की थी इमरान के PM बनने की भविष्यवाणी </strong>खबरों के मुताबिक बुशरा मानेका ने इमरान खान से कहा था कि इमरान खान तभी पीएम बनेंगे जब वो तीसरी शादी करेंगे. इमरान खान ने उनकी बात मानकर तीसरी शादी उन्हीं से कर ली. आम चुनाव में इमरान को मिली जीत से बुशरा की भविष्यवाणी सच साबित हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि बुशरा मानेका से इमरान खान की शादी की खबरें इस साल जनवरी में भी आई थीं जिसे नकार दिया गया था. बाद में इमरान की तरफ से सफाई दी गई थी कि उन्होंने सिर्फ निकाह का प्रस्ताव भेजा था. इमरान खान की बुशरा से मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी.</p> आपको बता दें कि बुशरा, इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं. वो काफी विद्वान और इमरान की आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं. जेमिमा से तलाक के बाद खान ने बीबीसी की पूर्व प्रजेंटेटर रेहम खान से शादी की थी. हालांकि, उनका संबंध ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. रेहम ने अपनी हालिया किताब में खान पर बायसेक्सुअल होने, नशा करने समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं. पाक में परिवारवाद की हार, <strong>देखें वीडियो</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LFmfLy" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from world-news https://ift.tt/2NPuphN
Comments
Post a Comment