Skip to main content

Featured

महाराष्ट्र: नदी किनारे सेल्फी ले रही दो युवतियों की डूबने से मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>गोंडिया</strong>. पूर्वी महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के बाघ नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो युवतियां डूब गईं. पुलिस ने बताया कि . नौ लड़कियों का एक समूह राजेगांव पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां नदी के किनारे एक पत्थड़ पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी. उसी दौरान 21 वर्षीय मेघा सहारे और 20 वर्षीय समता न्यायखरे अपना संतुलन खो बैंठी और नदी में जा गिरी. भारी बारिश की वजह से नदी लबालब भरी हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों की मदद से लड़कियों के शव नदी से बाहर निकाले गए. सेल्फी लेने के चक्कर में होने वाली मौतों ने हाल के सालों में काफी इजाफा देखा गया है जहाँ लोग अपने जान की परवाह किये बगैर खतरनाक जगहों पर सेल्फी के लिए चले गए और फिर बाद में दुर्घटना का शिकार हुए.</p> <h4 class="hidden-sm-down"><a href="https://abpnews.abplive.in/crime/woman-killed-posing-for-selfie-on-train-tracks-in-thailand-789318">रेलवे पटरी पर सेल्फी ले रही युवती की मौत, दोस्त भी गंभीर रूप से घायल</a></h4> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2AmTcYU" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2NV4uoY

Comments