Skip to main content

Featured

'भारत' तो बाय-बाय कर प्रियंका ने पकड़ी हॉलीवुड फिल्म, क्रिस प्रैट का होंगी लव इंट्रेस्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म 'भारत' से बैकआउट कर लिया था. इसके बाद अब देसी गर्ल फिर से एक हॉलीवुड फिल्म करने के लिए तैयार हो गई हैं. बॉलीवुड फिल्म को बाय-बाय कर प्रियंका एक बार फिर से बहुत जल्द हॉलीवुड में जलवे बिखेरती दिखाई देने वाली है. बताया जा रहा है कि वह 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' में क्रिस प्रैट की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाती दिखाई देने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2LPQrDF" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहे हैं प्रियंका-निक की शादी के ये Memes, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">काफी समय से प्रियंका की बॉलीवुड फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को उस समय काफी झटका लगा जब प्रियंका ने 'भारत' की कास्ट से अपना नाम वापस ले लिया. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, यूनिवर्सल के बड़े बजट वाली फिल्म में प्रियंका और प्रैट की कैमिस्ट्री दिखाई देगी. एक और हॉलीवुड फिल्म में वो अब काम करने के लिए तैयार हैं. 'क्वांटिको' से चर्चित हुईं अभिनेत्री प्रियंका हाल ही में 'ए किड लाइक जेक' में नजर आईं. इसमें जिम पार्सन्स और क्लेयर डेन्स भी थे.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2LE6uVj" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड से की थी सगाई, अब Engagement Ring की तस्वीरें आई सामने, देखें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले प्रियंका 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आई थीं. ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. प्रियंका जल्द ही रोमांटिक फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में वह रेबेल विल्सन के साथ दिखेंगी. पिछले दिनों इस फिल्म के सेटे से प्रियंका की पिंक ड्रेस में काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रियंका इन दिनों अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर भी दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही हैं. (एजेंसी इनपुट)</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2OhE15Y" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>पहली नजर में 11 साल बड़ी देसी गर्ल को दिल बैठे थे निक जोनास, बेहद दिलचस्प है इनकी Love Story</strong></a></p>

from home https://ift.tt/2AmHP33

Comments